
घटना 16 अप्रैल 2020 दोपहर लगभग 12 बजे की यह घटना है जब कोरोना महामारी से सम्पूर्ण देश मे लगे lockdawn के कारण सभी अपने घर मे थे देश के हर शहर की गलियों मे सन्नाटा पसरा था। हमारा पूरा परिवार भी घर मे एक साथ बैठ कर ऐतिहासिक सीरियल महाभारत देख रहा था तभी अचानक 6 लोग (total 14 लोग आये थे 6 घर मे घुसे और बाकि बहार खड़े थे ,6 ने मेरे पिताजी को मारा और बाकियो ने मेरे पुरे परिवार को मारा ) , 6 मुख्य अपराधी हैं( दीपक ,अमन ,आकाश , भूरा ,टोम्मा,राज ) बाकि 8 हत्या मे सहयोगी हैं ( हिम्मत , विशाल ,विक्क...